Ashok Shrivastav(@AshokShrivasta6)さんの人気ツイート(古い順)

851
दाऊद के इशारों पर नाचने वाले बॉलीवुड का लेटेस्ट वर्जन है ये जिन्हें भारतीय सेना को भी ट्रोल करने में शर्म नहीं आती। वैसे मोहतरमा ने कुछ पढ़ा लिखा तो होगा नहीं, वरना पता होता कि गलवान में क. संतोषबाबू के 20 जांबाज जवानों ने बलिदान होने से पहले चीन के 3 से 4 दर्जन जवानों को मारा था
852
ये बॉलीवुड वाले अकेले नहीं, कई और पप्पू और चम्पू हैं जिन्हें भारतीय सेना के शौर्य से ज्यादा चीनी और पाकिस्तानी मीडिया पर भरोसा है, उनके ज्ञानवर्धन के लिए twitter.com/AshokShrivasta…
853
वीडियो सूरत का है और वीडियो में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बीएम संदीप दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि बीएम संदीप चुनावों के लिए 75 लाख रुपए लेने आए थे, पर पुलिस पहुंच गई तो भाग खड़े हुए।
854
ओवैसी चचा अपनी जिन हिजाब वाली भतीजी को प्रधानमंत्री निवास में घुसाना चाहते हैं, उसे पहले जरा जामा मस्जिद में तो घुसवा कर दिखाएं !
855
नाना नानी मामा मामी सब याद आ गए #RichaChadha को ! twitter.com/AshokShrivasta…
856
किसी कांग्रेसी को #RichaChadha का विरोध करते देखा आपने ? लेकिन @akshaykumar का भारतीय सेना के समर्थन में बोलना कांग्रेसियों को खूब खल रहा है ! क्या कारण हो सकता है ? twitter.com/szarita/status…
857
कुछ तो मजबूरियां उसकी भी रही होंगी, यूं ही कोई #IndianArmy को ट्रोल नहीं करता ! #RichaChadha
858
मुझे लगता था कि B ग्रेड की फिल्मों की अभिनेत्री #RichaChadha को लोग जानते होंगे, पहचानते होंगे। पर मैं गलत था। ऋचा चड्ढा से ज्यादा लोग अपनी @richaanirudh को जानते हैं। इसलिए ऋचा के घटिया ट्वीट पर लोग ऋचा अनिरुद्ध के पीछे पड़ गए।
859
#ऋचा_चड्ढा ने भारतीय सेना की वीरता पर सवाल उठाया तो पाकिस्तान और चीन खुश हो गए। भारतीय सेना के समर्थन में भारतीयों ने आवाज उठाई तो ऋचा के समर्थन में पाकिस्तान की मीडिया उतर आई। भई वाह। ये रिश्ता क्या कहलाता है ? twitter.com/AshokShrivasta…
860
क्या "सेकुलर" राजनीति ने हिंदुस्तान के "मुस्लिम मोहल्लों" को मिनी पाकिस्तान बना दिया है ? रामनवमी, हनुमान जयंती की शोभा यात्राएं मुस्लिम मोहल्लों से जायेंगी तो पथराव होगा, और अब कांग्रेस के मुस्लिम नेता मुस्लिम मोहल्ले से पुलिस को खदेड़ते हुए। छोटे बच्चों के भी रिएक्शन देखिए।
861
फाफड़ा..ढोकला गुजरात में हो तो गुजराती नाश्ता करना ही बनता है।
862
भारतीय सेना की वीरता का मजाक उड़ाने वाली ऋचा चड्ढा के समर्थन में कांग्रेस की नेता नगमा भी उतर आईं हैं। नगमा और ऋचा से समझदार तो अर्शी खान निकलीं। अर्शी खान कह रही हैं कि ये लोग (ऋचा चड्डा) शराब पीकर कुछ भी ट्वीट कर देते हैं। इतना ही दम है तो सेना में जाकर दिखाओ। #RichaChadha
863
जो लोग पाकिस्तान की तरफदारी करते हैं, उन्हें याद रहे मुंबई पर आतंकी हमला करने वालों के खिलाफ पाकिस्तान ने आज तक कोई एक्शन नहीं लिया है। पाकिस्तान एक आतंकी देश है। #DontForgetPak2611
864
राजकोट में @vijaygajera भाई के साथ। विजय भाई बेहतरीन फैक्ट चेकर के साथ साथ बहुत शानदार मेजबान भी हैं।
865
"फैक्ट्स चेक" का नाम रख कर लोग फेक न्यूज फैलाने का काम करते हैं। अजीब गोरखधंधा है।
866
ये वीडियो देख कर गुजरात के चुनाव नतीजों को लेकर किसी के मन में कोई शक नहीं होना चाहिए। twitter.com/narendramodi/s…
867
सिर्फ मस्जिदों के इमामों को वेतन का ईनाम, आखिर क्या कहता है संविधान? #DoTook रात 9 बजे @DDNewslive @DDNewsHindi पर
868
Thank you Mr. Ambassador @IsraelinIndia
869
ये वही टूलकिट गैंग है जो @akshaykumar को ज्ञान दे रहा था कि कनाडा के नागरिक को भारतीय सेना के पक्ष में बोलने का हक नहीं। अब एक विदेशी फिल्मकार ने भारत के कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर बनी फिल्म पर बेहूदी टिप्पणी की तो ये लोग ताली बजाकर नाच रहे हैं।
870
भावनगर गुजरात में कांग्रेस को उम्मीदवार प्रचार के दौरान दिल का दौरा पड़ा और उन्हे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। खबर मिलते ही उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार हॉस्पिटल पहुंचे और उनका हाल चाल लिया। राहुल गांधी जी को कोई बताए - ऐसे सामने वाले की "एनर्जी ट्रांसफर" की जाती है। twitter.com/hdraval93/stat…
871
मौत का सौदागर, खून की दलाली के बाद #GujaratElections2022 में नरेन्द्र मोदी पर कांग्रेस का एक और निजी हमला और वो भी सीधा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा। मोदी को खड़गे ने कहा - रावण।
872
दिल्ली की मस्जिदों के इमामों को केजरीवाल सरकार मासिक वेतन दे रही है और आम आदमी पार्टी के नेता इसे वेलफेयर स्कीम बता रहे हैं। अगर इमामों के वेलफेयर की चिंता है तो मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों के कल्याण की चिंता क्यों नहीं ? #DoTook
873
जो लोग ये दावा करते हैं कि हिंदुओं के धार्मिक आयोजनों पर इतना खर्च किया या जो लोग इस खर्च पर सवाल उठाते हैं उन्होंने कभी ये जानने की कोएश की सरकारें हिंदू मंदिरों से कितना कमाती हैं - @Dr_RizwanAhmed #DoTook
874
वैसे ये टूलकिट गैंग अब इजरायल के राजदूत को ट्रोल कर सकता है ये कह कर कि ये भारत का मामला है आप बीच में क्यों बोल रहे हैं। 😂😂 twitter.com/AshokShrivasta…
875
हिंदुओं के नरसंहार पर सिर्फ एक फिल्म बनी और दुनिया के लेफ्ट लिबरल परेशान हो गए। एक फिल्म से इतना डर? #KashmirFiles