Ashok Shrivastav(@AshokShrivasta6)さんの人気ツイート(古い順)

526
प्रिय @PetaIndia वैश्विक चमड़ा उद्योग की बर्बरता के खिलाफ आपने आवाज उठाई इसके लिए आपको साधुवाद। पर क्रेन से लटकी गाय के "सेलिब्रेशन" को ये कह कर जस्टिफाई मत कीजिए कि "क्रेन से लटकी गाय अकेली नहीं"! थोड़ी सी ईमानदारी बची है तो ईद पर जानवरों को न मारने की मुहिम चलाएं इस बार। twitter.com/PetaIndia/stat…
527
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि दाऊद और मुम्बई ब्लास्ट के मामलों पर उद्धव ठाकरे सरकार फैसले नहीं लेते थे l दरअसल अघाड़ी सरकार और दाऊद के बीच की कड़ी नवाब मलिक को माना जाता है l #nawabmalik की भूमिका को गंभीरता से समझने की ज़रूरत है l #DoTook
528
माँ काली के अपमान पर महुआ मोईत्रा अड़ी, लीना मणिमेकलाई एक हाथ और आगे बढ़ीं, इस प्रकरण में कौन-कौन हुआ बेनकाब? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर
529
दक्षिणेश्वर काली मंदिर की तरफ से आज दोपहर मां #काली के अपमान के खिलाफ ट्वीट किया गया था।देर शाम अचानक ये ट्वीट डिलीट हो गए और मंदिर का अकाउंट ही उड़ गया। #MahuaMoitra के खिलाफ पश्चिम बंगाल में कोई कार्यवाई नहीं हुई,लेकिन महुआ और लीना के खिलाफ ट्वीट करने वाला मंदिर दबाव में है।
530
#Shinzo आबे की हालत गंभीर बनी हुई है। और चीन की सत्ता में बैठे लोग जश्न के मूड में हैं।
531
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के अनन्य मित्र #Shinzo आबे की मृत्यु।
532
महुआ मोईत्रा बनाम नुपुर शर्मा के मामले में देश के "सेकुलर" गैंग के चेहरों से नकाब उतर गए l नुपुर शर्मा के लिए 'सर तन से जुदा' के नारे लगाने वाले महुआ मोईत्रा द्वारा माँ काली के अपमान को अभिव्यक्ति की आज़ादी बता रहे हैं l #DoTook
533
माँ काली का अपमान करने वालीं महुआ मोईत्रा क्या TMC की फ्रिंज एलिमेंट हैं ? क्या TMC को उन्हें पार्टी से निकलना चाहिये ? सिर्फ उनके बयान से किनारा करना काफी कैसे हो सकता है ? सुनिए इन सवालों पर क्या कहा TMC के प्रवक्ता ने - #DoTook
534
महुआ मोइत्रा और लीना मणिमेकलाई एक बार नहीं बार-बार हिन्दुओं की आस्था पर प्रहार करते रहे हैं l #DoTook
535
वाह... TMC के नेता ने नुपुर शर्मा की गर्दन काटने वाले के लिए 5 लाख का इनाम घोषित किया है। और महुआ मोईत्रा द्वारा मां काली का अपमान अभिव्यक्ति का सम्मान और नुपुर का सर लाने वाले को ईनाम। कितना गिरेगी ये "सेकुलर" मंडली ! twitter.com/TajinderBagga/…
536
जिस तरह से एक कथित फिल्मकार ने माँ काली का अपमान किया वो एअक षड्यंत्र है, बहुत सोच समझ कर भारतीय संस्कृति पर प्रहार किया गया है - @spragyabharti #DoTook
537
प.बंगाल में हिन्दुओं की क्या स्थिति है ये देखिये- माँ #kaali को लेकर महुआ मोईत्रा और लीना की अपमानजनक बयानबाजी का कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर ने ट्वीट करके विरोध किया,पर कुछ ही घंटों के बाद मंदिर प्रबंधन को ट्वीट डिलीट करने पड़े और मन्दिर का ट्विटर हैंडल भी बंद हो गयाl
538
ये ब्रेकिंग न्यूज है - बुलडोजर ने ले लिया बोरिस जानसन का इस्तीफा। twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
539
शिवपाल यादव, ओपी राजभर और राजा भईया ने राष्ट्रपति चुनावों में द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया।
540
बादल फटने से #अमरनाथ_यात्रा के दौरान अब तक 16 लोगों की दुखद मृत्यु की खबर है। हालांकि प्राकृतिक आपदा के सामने इंसान बेबस हो जाता है। फिर भी ऐसी दुर्घटना में नुकसान कम से कम हो इसके लिए अब वक्त आ गया है कि यात्रा मार्ग में टेंट्स की जगह कुछ सुरक्षित अस्थाई स्ट्रक्चर बनाए जाएं।
541
रिपोर्टर- अब हर बात पर सर तन से जुदा का नारा लगाने लगा है। आलोक कुमार, विश्व हिंदू परिषद - हमारे सर भी तैयार हैं और बाजू भी। @ZeeNews - VHP नेता का भड़काऊ बयान। गज़ब!!!
542
नागालैंड के शिक्षा मंत्री @AlongImna आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। नॉर्थ ईस्ट की इस सशक्त राष्ट्रवादी आवाज को सभी को सुनना चाहिए और इनके दर्द को भी महसूस करना चाहिए। ये नागालैंड में रहकर भारत विरोधी नैरैटिव से लड़ रहे हैं तो हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते ?
543
मुस्लिम, हिंदू या ईसाई किसी भी मजहब में निरीह पशु की बलि पर्व में हर्ष का विषय नहीं हो सकती। जो लोग भी रक्त बहाए बिना ईद मना रहे हैं उन सबको ईद मुबारक।
544
अजमेर जाते हैं?चादर चढ़ाते हैं?तो अजमेर के खादिमों का सच भी जानिए। अभी 2 खादिम"गला काट"गैंग में शामिल हैं पर ये पहला मौका नहीं,1992 से अजमेर के खादिम"सुर्खियों"में हैं जब अजमेर में 100 से ज्यादा लड़कियों के बलात्कार के मामले में नाम आया था,मेरा विश्लेषण- youtu.be/nRLdo1XX8ig
545
भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi जिस तरह जब हारे हुए खिलाडियों की भी हौसला अफजाई करते हैं, वैसी मिसाल दुनिया में शायद कहीं नहीं मिलेगी l मोदी विरोधियों को अभी उनसे बहुत कुछ सीखने की ज़रूरत है l
546
कांग्रेस नेता उदित राज दो दिन से व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी की इस खबर पर ज्ञान दे रहे थे जो फेक है। twitter.com/PIBFactCheck/s…
547
एक वीडियो देखा था जहां जज साहब पेशी पर पेंट शर्ट पहने कलेक्टर को डांट रहे थे कि ये तरीका है कोर्ट आने का(इशारा सूट टाई न पहनने पर था)अब ये कलेक्टर साहब प्रिंसिपल को कुर्ता पायजामा पहनने पर डांट रहे हैं। लाट साहब वाली मानसिकता हर जगह है,हर कोई अपने से कमज़ोर पर रौब झाड़ रहा है। twitter.com/gyanendrat1/st…
548
शिवसेना राष्ट्रपति चुनावों में द्रोपदी मुर्मू का समर्थन करेगी। संजय राउत ने कहा यशवंत सिन्हा के साथ हमारे अच्छे संबंध, पर जनता की भावनाओं को देखते हुए ये फैसला लिया। सच ये है कि फैसला शिवसेना सांसदों के पाला बदलने के डर से लिया गया है। फिलहाल के लिए संसदीय दल में फुट बचा ली गई।
549
बदले-बदले मेरे सरकार नज़र आते हैं.... ये तस्वीर लेने वाले ने ऐसे ही तस्वीर ली है, या बॉडी लेंग्वेज बदल गयी है ? आपका मत ? twitter.com/ANI/status/154…
550
शानदार थ्रेड @vijaygajera भाई का। हम सब हैरान थे जब राणा अयूब के मामले में जज साहब ने 10 करोड़ की रकम को छोटी मोटी रकम बता दिया था। राणा, तीस्ता,आकार पटेल जैसे लोग कैसे घोटाला करके बच जाते हैं ये इस थ्रेड में मेधा पाटकर के केस से समझा जा सकता है। twitter.com/vijaygajera/st…