601
#TeestaSetalvad के लिए मुंबई प्रेस क्लब वाले आंसू बहा रहे हैं।
ये रिश्ता समझिए। तीस्ता कोई पत्रकार नहीं पर प्रेस क्लब की सदस्य थीं। क्योंकि वो पत्रकारों को पेड न्यूज चलाने के लिए तमाम "सुविधाएं" मुहैया कराती थीं। और जब उनकी गिरफ्तारी हुई है तो "सुविधाभोगी" पत्रकार परेशान हैं। twitter.com/mumbaipressclu…
602
मोहम्मद जुबेर ने 2018 में ये ट्वीट किया था, फिर ऐसे ही दर्जनों ट्वीट किए। 4 साल बाद अगर आज इसकी गिरफ्तारी हो रही है तो इसलिए क्योंकि हिंदू धैर्यवान- सहनशील है जो संविधान और कानून का पालन करता है, 'सर तन से जुदा' का नारा लगाकर खंजर नहीं चलाता। #ZubairArrested twitter.com/AshokShrivasta…
603
जो लोग हर रोज नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे वही लोग मोहम्मद #zubair की गिरफ्तारी पर छाती पीट रहे हैं।
हिंदू देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करना अभिव्यक्ति की आजादी है। और कुरान-हदीस को उद्धृत करना भी अपराध है।
604
NDTV खबर दे रहा है कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबेर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के लिए दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
605
भाई मुझसे भी मिल ले... ऐसे ही कहते हैं दोस्त दूसरे दोस्त को...
पर इस वीडियो को गंभीरता से देखें, समझें....भारत की बढ़ती ताकत और @narendramodi जी की बढ़ती लोकप्रियता साफ दिखती है। twitter.com/ANI/status/154…
606
#एकनाथ_शिंदे गुट के प्रवक्ता
दीपक वसंत केसरकर ने कहा कि #संजय_राऊत की वजह से माहौल खराब हुआ है। @OfficeofUT अगर संजय राउत को निकाल दें तो माहौल ठीक हो सकता है, बातचीत हो सकती है।
607
608
#एकनाथ_शिंदे विधायकों का जन्मदिन मना रहे हैं और #संजय_राऊत विधायकों के मरने की दुआ मांग रहे हैं।
@OfficeofUT जी को शिंदे और राउत के बीच का ये अंतर समझ में आ जाता तो उनका ये हश्र न होता! twitter.com/AHindinews/sta…
609
कल अभिषेक जी बेशर्म सेना की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश होंगे। twitter.com/DrAMSinghvi/st…
610
उद्धव सेना के पास अब बस एक मंत्री बचा है और एक चपरासी। twitter.com/ANI/status/154…
611
#संजय_राऊत सांसद है, वरिष्ठ पत्रकार हैं तो इसका सम्मान करना चाहिए.....पर ये सार्वजनिक रूप से जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा है...जिस तरह खुलेआम आग लगाने, तलवारें चलाने की बात कर रहा है उसके बाद कोई शक नहीं है....
सांसद जी पगला गए हैं!
612
महाराज जी सुरक्षित हैं। twitter.com/AshokShrivasta…
613
.@OfficeofUT जी के प्रवक्ता #संजय_राऊत हैं।
उधर #एकनाथ_शिंदे गुट ने दीपक केसरकर को अपना प्रवक्ता बनाया है।
दोनों शिव सैनिक हैं,दोनो मीडिया से बात कर रहे हैं,पर दोनों के लफ्जों और लहजे में जमीन आसमान का फर्क है।
संजय राउत बौराए हुए बदतमीजी से बात कर रहे हैं।
दीपक शांत संयत ।
614
पक्षी से टकराने के कारण मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी के हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग करनी पड़ी।
615
गुजरात दंगों में नरेन्द्र मोदी को बदनाम करने की साजिश बेनकाब, साज़िश के पीछे किसका “हाथ” ? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर
616
पहले उद्धव ठाकरे किसी विधायक से मिलते तक नहीं थे, दो दिन से संजय राउत बागी विधायकों को धमकी दे रहे थे,उनके दफ्तरों, घरों पर हमले करा रहे थे।
अब उद्धव ठाकरे एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को एसएमएस भेज रहे हैं,उद्धव ठाकरे की पत्नी बागी विधायकों की पत्नियों को फोन कर रही हैं।
617
तीस्ता सीतलवाड़ को करोड़ों की फंडिंग मिल रही थी @narendramodi जी को बदनाम करने के लिए। और कैसे तीस्ता मीडिया को भी अपनी मुहीम में मीडिया का इस्तेमाल कर रही थी इसका खुलासा मैंने कुछ साल पहले अपनी पुस्तक #NarendraModiCensored में किया था।
618
"पिछले 14 सालों से रोज़ मेरी पिटाई होती है...हिंदुस्तान की राजनीति में न्यूज़ ट्रेडर्स के द्वारा इतना ज़ुल्म, इतना झूठ फैलाया गया जो आज तक कभी नहीं हुआ होगा..."
साल 2014 में मुझे दिए इंटरव्यू में @narendramodi जी ने गुजरात दंगों को लेकर फैलाए गए झूठ को लेकर कुछ यूं कहा थाl
619
#संजय_राऊत दो दिन पहले - हमें सत्ता का लालच नहीं है।
संजय राउत आज - अब तलवारें चलेंगी।
620
#संजय_राऊत खुले आम टीवी पर बैठ कर धमकियां दे रहे हैं, शिंदे गुट के विधायकों को कह रहे हैं - "घर आओ तो देख लेंगे" सड़क पर गुंडागर्दी को सही ठहराते हुए कह रहे हैं जनता का आक्रोश है हम रोक नहीं सकते।
भाजपा का कोई नेता ऐसा बयान दे तो मीडिया और सेकुलर गैंग की प्रतिक्रिया क्या होगी !
621
#एकनाथ_शिंदे के साथ शिवसेना के 38 विधायक गुवाहाटी में हैं। उन्हें डराने धमकाने की सारी कोशिशें बेकार हो गईं तो अब
#SanjayRaut की शिवसेना के गुंडे शिंदे गुट विधायकों के दफ्तरों पर हमले करके उनकी पत्नियों/परिवारों को डराने की कोशिश कर रहे हैं।
622
1975 में इंदिराजी ने देश पर आपातकाल थोपा था। #Emergency1975
में तानाशाही के खिलाफ @RSSorg के स्वयंसेवकों ने सबसे ज्यादा संघर्ष किया।कुछ साल पहले RSS के सह सरकार्यवाह @KGopalRSS जी से @DDNewsHindi
ने आपातकाल में संघ की भूमिका पर साक्षात्कार किया,उसका लिंक-
youtu.be/-WGLS_E-jXs
623
BJP पर लगा धब्बा धुला, मोदी जी पर आरोप लगाने वाले माफी मांगे -सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय मंत्री @AmitShah
624
#संजय_राऊत ने कल ही कहा था कि अभी शिव सैनिक सड़कों पर उतरे नहीं है...और आज महाराष्ट्र में 10 जगहों पर #एकनाथ_शिंदे गुट के विधायकों के दफ्तरों पर हमले हो गए,जगह जगह उनके पोस्टर फाड़ दिए गए।
625
2014 मैं जब मैं @narendramodi जी का इंटरव्यू लेने जा रहा था तो मुझे कहा गया कि 2002 के दंगों पर कुछ सवाल जरूर करने हैं,मैने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा इस पर फैसला आ चुका है।मुझे कहा गया कि फैसले को चुनौती दी जा रही है,कुछ न कुछ निकलेगा।
अपनी पुस्तक में मैने ये सब लिखा है। twitter.com/vikrantkumar/s…