526
मुस्लिम, हिंदू या ईसाई किसी भी मजहब में निरीह पशु की बलि पर्व में हर्ष का विषय नहीं हो सकती।
जो लोग भी रक्त बहाए बिना ईद मना रहे हैं उन सबको ईद मुबारक।
527
नागालैंड के शिक्षा मंत्री @AlongImna आज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
नॉर्थ ईस्ट की इस सशक्त राष्ट्रवादी आवाज को सभी को सुनना चाहिए और इनके दर्द को भी महसूस करना चाहिए। ये नागालैंड में रहकर भारत विरोधी नैरैटिव से लड़ रहे हैं तो हम ऐसा क्यों नहीं कर सकते ?
528
रिपोर्टर- अब हर बात पर सर तन से जुदा का नारा लगाने लगा है।
आलोक कुमार, विश्व हिंदू परिषद - हमारे सर भी तैयार हैं और बाजू भी।
@ZeeNews - VHP नेता का भड़काऊ बयान।
गज़ब!!!
529
बादल फटने से #अमरनाथ_यात्रा के दौरान अब तक 16 लोगों की दुखद मृत्यु की खबर है। हालांकि प्राकृतिक आपदा के सामने इंसान बेबस हो जाता है।
फिर भी ऐसी दुर्घटना में नुकसान कम से कम हो इसके लिए अब वक्त आ गया है कि यात्रा मार्ग में टेंट्स की जगह कुछ सुरक्षित अस्थाई स्ट्रक्चर बनाए जाएं।
530
शिवपाल यादव, ओपी राजभर और राजा भईया ने राष्ट्रपति चुनावों में द्रोपदी मुर्मू को समर्थन देने का ऐलान किया।
531
ये ब्रेकिंग न्यूज है -
बुलडोजर ने ले लिया बोरिस जानसन का इस्तीफा। twitter.com/Dr_Uditraj/sta…
532
प.बंगाल में हिन्दुओं की क्या स्थिति है ये देखिये-
माँ #kaali को लेकर महुआ मोईत्रा और लीना की अपमानजनक बयानबाजी का कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर ने ट्वीट करके विरोध किया,पर कुछ ही घंटों के बाद मंदिर प्रबंधन को ट्वीट डिलीट करने पड़े और मन्दिर का ट्विटर हैंडल भी बंद हो गयाl
533
जिस तरह से एक कथित फिल्मकार ने माँ काली का अपमान किया वो एअक षड्यंत्र है, बहुत सोच समझ कर भारतीय संस्कृति पर प्रहार किया गया है - @spragyabharti #DoTook
534
वाह... TMC के नेता ने नुपुर शर्मा की गर्दन काटने वाले के लिए 5 लाख का इनाम घोषित किया है।
और महुआ मोईत्रा द्वारा मां काली का अपमान अभिव्यक्ति का सम्मान
और नुपुर का सर लाने वाले को ईनाम।
कितना गिरेगी ये "सेकुलर" मंडली ! twitter.com/TajinderBagga/…
535
महुआ मोइत्रा और लीना मणिमेकलाई एक बार नहीं बार-बार हिन्दुओं की आस्था पर प्रहार करते रहे हैं l #DoTook
536
माँ काली का अपमान करने वालीं महुआ मोईत्रा क्या TMC की फ्रिंज एलिमेंट हैं ? क्या TMC को उन्हें पार्टी से निकलना चाहिये ? सिर्फ उनके बयान से किनारा करना काफी कैसे हो सकता है ? सुनिए इन सवालों पर क्या कहा TMC के प्रवक्ता ने - #DoTook
537
महुआ मोईत्रा बनाम नुपुर शर्मा के मामले में देश के "सेकुलर" गैंग के चेहरों से नकाब उतर गए l नुपुर शर्मा के लिए 'सर तन से जुदा' के नारे लगाने वाले महुआ मोईत्रा द्वारा माँ काली के अपमान को अभिव्यक्ति की आज़ादी बता रहे हैं l #DoTook
538
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत के अनन्य मित्र #Shinzo आबे की मृत्यु।
539
#Shinzo आबे की हालत गंभीर बनी हुई है।
और चीन की सत्ता में बैठे लोग जश्न के मूड में हैं।
540
दक्षिणेश्वर काली मंदिर की तरफ से आज दोपहर मां #काली के अपमान के खिलाफ ट्वीट किया गया था।देर शाम अचानक ये ट्वीट डिलीट हो गए और मंदिर का अकाउंट ही उड़ गया।
#MahuaMoitra के खिलाफ पश्चिम बंगाल में कोई कार्यवाई नहीं हुई,लेकिन महुआ और लीना के खिलाफ ट्वीट करने वाला मंदिर दबाव में है।
541
माँ काली के अपमान पर महुआ मोईत्रा अड़ी, लीना मणिमेकलाई एक हाथ और आगे बढ़ीं, इस प्रकरण में कौन-कौन हुआ बेनकाब? #DoTook रात 9 बजे @DDNewsHindi @DDNewslive पर
542
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि दाऊद और मुम्बई ब्लास्ट के मामलों पर उद्धव ठाकरे सरकार फैसले नहीं लेते थे l दरअसल अघाड़ी सरकार और दाऊद के बीच की कड़ी नवाब मलिक को माना जाता है l #nawabmalik की भूमिका को गंभीरता से समझने की ज़रूरत है l #DoTook
543
प्रिय @PetaIndia वैश्विक चमड़ा उद्योग की बर्बरता के खिलाफ आपने आवाज उठाई इसके लिए आपको साधुवाद।
पर क्रेन से लटकी गाय के "सेलिब्रेशन" को ये कह कर जस्टिफाई मत कीजिए कि "क्रेन से लटकी गाय अकेली नहीं"!
थोड़ी सी ईमानदारी बची है तो ईद पर जानवरों को न मारने की मुहिम चलाएं इस बार। twitter.com/PetaIndia/stat…
544
इन्हें Democracy की याद अब आई है ?
मैडम, आपके मुंह से लोकतंत्र की बातें करना शोभा नहीं देता ! आपने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र पर 2013 में ही प्रहार कर दिया था जब ट्वीट करके लिखा था कि मोदी जीते तो भारत की नागरिकता से जुड़े सभी दस्तावेज सरेंडर कर देंगी। twitter.com/LeenaManimekal…
545
100 लड़कियों के गैंगरेप कांड का दोषी है अजमेर दरगाह का खादिम फारूक, अब नूपुर के सिर पर इनाम रखकर सुर्खियों में सलमान चिश्ती nbt.in/JkgX5Y/omx via @NavbharatTimes
546
सरवर चिश्ती का बयान अपने मोबाइल में सेव करके रखिए और जब कभी अजमेर जाने का मन करे तो एक बार सुन लीजिएगा।
547
क्या हिंदुस्तान में हिंदुओं के सब्र का इम्तेहान लिया जा रहा है? क्या हिंदुओं का सहिष्णु होना अपराध है ? क्यों बार बार हिंदू देवी देवताओं का अपमान होता है? आखिर मां का अपमान,क्यों सहे हिंदुस्तान ? मां काली के अपमान पर मेरा विश्लेषण -
#Kaali
youtu.be/z_vW_Z8_m88
548
कल किसी डिबेट में तस्लीम रहमानी कह रहे थे कि मेरा टीवी डिबेट्स का 20 साल का रिकॉर्ड है मैने किसी धर्म को लेकर कभी कोई विवादित टिप्पणी नहीं की। अब ये सबूत सामने है। कितना झूठा और मक्कार है ये आदमी। twitter.com/priyaakulkarni…
549
वो तो ठीक है पर सांसद जी ये तो बता दीजिए सत्य के साथ कौन खड़ा है...आप या आपकी पार्टी TMC, क्योंकि आपने मां #Kaali मां लेकर जो कुछ कहा उसकी आपकी पार्टी ने निंदा की है। twitter.com/MahuaMoitra/st…
550
हिन्दू देवी-देवताओं को अपमानजनक तरीके से दिखाना फ्रीडम of एक्सप्रेशन नहीं हो सकता, #kaaliposter के विवाद पर @ShainaNC #DoTook