326
327
Delighted to call on PM @AlboMP of Australia today morning in Kirribilli House in Sydney. Conveyed the personal greetings of PM @narendramodi.
Our discussions reflected the full spirit of our strategic partnership.Apprised @AlboMP of recent developments in that regard.
328
329
330
थाईलैण्ड की डॉ पट्टामा सवांगश्री चियांग माई विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय, भारत विद्या विभाग की प्रमुख और भारतीय अध्ययन की उप निदेशक हैं। उनके द्वारा लिखी गयी हिन्दी पुस्तिकाओं और पाठ्यपुस्तकों ने थाइलैंड में हिन्दी को बढ़ावा दिया है ।
#विश्वहिन्दीसम्मान
331
उज़्बेकिस्तान में रहने वाली डॉ नीलूफ़र खोजाएवा ने मुंशी प्रेमचंद के उज़्बेक अनुवादों की भाषा शैलीगत विशेषताओं पर पीएचडी की है। उन्होंने हिन्दी में उज़्बेक साहित्य की विशिष्ट कृतियों का अनुवाद, संकलन और प्रकाशन भी किया है।
#विश्वहिन्दीसम्मान
332
रुस के डॉ मक्सिम डेम्चेंको भारतीय संस्कृति और दर्शन शास्त्र के विद्वान हैं । वह रूसी भाषा में भारतीय अध्ययन पर कई पुस्तकों के लेखक हैं। वह रुस में रामायण का प्रचार करने के लिए प्रयासरत हैं।
#विश्वहिन्दीसम्मान
333
334
पोलैंड से आने वाली हिन्दी विद्वान डॉ मोनिका ब्रोवकिर्ज़क ने कुछ वर्ष भारत में हिन्दी को अपनी सेवाएँ दी।उन्होंने हरिवंश राय बच्चन जी की कविताओं का पोलिश में संपादन और सह-अनुवाद कार्य भी किया।उनकी शोध रुचियों में हिन्दी साहित्य और आत्मकथातमक लेखन भी शामिल हैं।
#विश्वहिन्दीसम्मान
335
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली डॉ. मृदुल कीर्ति सांस्कृतिक,आध्यात्मिक और अंतर्बोध की भाषायी सेतु हैं। उन्होंने बहुत सारे ग्रंथों का हिन्दी काव्यानुवाद किया है । उनकी भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के प्रति गहरी निष्ठा है।
#विश्वहिन्दीसम्मान
336
फ़िजी में आयोजित 12वें #विश्वहिन्दीसम्मेलन के समापन कार्यक्रम में भाग लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।फ़िजी के उपप्रधानमंत्री बीमन प्रसाद जी के शामिल होने के लिए धन्यवाद।
३ दिवसीय इस सम्मेलन में फ़िजी और भारत के सशक्त सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों की छवि स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
337
फ़िजी में आयोजित 12वें #विश्वहिन्दीसम्मेलन के समापन कार्यक्रम में भाग लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूँ।फ़िजी के उप प्रधानमंत्री बीमन प्रसाद जी का शामिल होने के लिए धन्यवाद।
३ दिवसीय इस सम्मेलन में फ़िजी और भारत के सशक्त सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों की छवि स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
338
दुनिया भर से १२वे #विश्वहिन्दीसम्मेलन में भाग लेने के लिए फ़िजी आये हिन्दी के विद्वानों और हिन्दी प्रेमियों से मिलकर अच्छा लगा।
हिन्दी के प्रति उनका प्रेम और इसके प्रचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उल्लेखनीय है।
339
Delighted to meet an old friend,Prof Maria Negyesi,with whom I worked 30 years ago to promote Hindi teaching in Hungary.
The Vishwa Hindi Sammelan is truly an international platform to gather Hindi lovers across the world.
Every story I hear there is inspiring. More tomorrow. twitter.com/DrSJaishankar/…
340
हंगरी में हिंदी शिक्षण को बढ़ावा देने के लिए, जिनके साथ मैंने 30 साल पहले मिलकर काम किया था, मेरी पुराने साथी प्रोफेसर मारिया नेजेसी से मिलकर प्रसन्नता हुई।
#विश्वहिंदीसम्मेलन वास्तव में दुनिया भर के हिंदी प्रेमियों को एक साथ लाने का एक अंतरराष्ट्रीय मंच है।
341
342
343
A warm and wide ranging meeting with PM and FM @slrabuka of Fiji in Suva.
Discussed our long-standing ties and ways of intensifying cooperation. Exchanged views on areas of priority. We will upgrade our development partnership accordingly.
344
Glad to meet MPs and witness the Parliament session in Fiji earlier today. Appreciated Minister Charan Jeath Singh’s address in Hindi. twitter.com/DrSJaishankar/…
345
आज सुबह फ़िजी के संसद सदस्यों से मिलकर और संसद सत्र का साक्षी बनकर प्रसन्नता हुई।
हिंदी में दिये सम्बोधन के लिए मंत्री चरणजीत सिंह जी का अभिनंदन।
346
347
Congratulate FM @GLandsbergis and the Government and people of Lithuania on their Independence Day.
Confident about the growing strength of our ties.
348
12वें #विश्वहिंदीसम्मेलन में आज हमारी मेजबानी करने के लिए फिजी के प्रधानमंत्री @slrabuka का हृदय से आभार।
दोनों देशों के आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अपनी महान विरासत और परंपरा का प्रदर्शन किया। फिजी में हुआ यह संगम, हमारे ऐतिहासिक संबंधों का एक उल्लेखनीय पहलू है। twitter.com/i/web/status/1…
349
१२वे #विश्वहिंदीसम्मेलन सम्मेलन में अपने संसदीय सहयोगियों के साथ फ़िजी के प्रधानमंत्री @slrabuka का आतिथ्य स्वीकार कर प्रसन्नता हुई।
350
नांदी में श्री शिव सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर में दर्शन किए।
अपने संसदीय सहयोगियों के साथ फ़िजी में समृद्ध हमारी जीवंत संस्कृति और परंपराओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा। twitter.com/DrSJaishankar/…