PMO India(@PMOIndia)さんの人気ツイート(古い順)

1501
Every Indian, no matter where he or she is, always has an emotional connect with Vande Mataram.
1502
21वीं सदी का ये समय, भारत के लिए, हम भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। आज का भारत मन बना चुका है, संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है। और आप भी जानते हैं कि जब किसी देश का मन बन जाता है तो वो देश नए रास्तों पर भी चलता है और मनचाही मंजिलों को प्राप्त करके भी दिखाता है: PM @narendramodi
1503
आज का आकांक्षी भारत, आज का युवा भारत, देश का तेज विकास चाहता है। वो जानता है कि इसके लिए राजनीतिक स्थिरता और प्रबल इच्छाशक्ति कितनी आवश्यक है। इसलिए भारत के लोगों ने तीन दशकों से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता के वातावरण को एक बटन दबाकर खत्म कर दिया: PM @narendramodi
1504
सकारात्मक बदलाव और तेज़ विकास की आकांक्षा ही थी कि जिसके चलते 2014 में भारत की जनता ने पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी। ये भारत की महान जनता की दूरदृष्टि है कि साल 2019 में उसने, देश की सरकार को पहले से भी ज्यादा मजबूत बना दिया: PM @narendramodi
1505
देश आगे बढ़ता है जब देश के लोग उसके विकास का नेतृत्व करें, देश आगे बढ़ता है, जब देश के लोग उसकी दिशा तय करें। अब आज के भारत में सरकार नहीं बल्कि देश के कोटि-कोटि जन ही ड्राइविंग फोर्स है: PM @narendramodi
1506
आज भारत… Ease of Living- Quality of Life, Ease of Employment- Quality of Education, Ease of Mobility- Quality of Travel, Ease of Doing Business- Quality of Services, Quality of Products, हर क्षेत्र में तेजी से काम कर रहा है, नए आयाम स्थापित कर रहा है: PM @narendramodi
1507
Silos को तोड़ने के लिए अब हमने पीएम गतिशक्ति नेशनल मास्टर प्लान बनाया है। हम हर departmental silos को तोड़कर, infrastructure से जुड़े हर project में सभी stakeholders को एक ही platform पर लेकर आए हैं। अब सरकारें, सभी विभाग, अपने-अपने हिस्से का काम एडवांस में प्लान कर रहे हैं: PM
1508
आज भारत में गवर्नेंस में टेक्नॉलॉजी का जिस तरह Inclusion किया जा रहा है, वो नए भारत की नई पॉलिटिकल विल भी दिखाता है और Democracy की Delivery-क्षमता का भी प्रमाण है: PM @narendramodi
1509
नया भारत अब सिर्फ सिक्योर फ्यूचर की नहीं सोचता, बल्कि रिस्क लेता है, इनोवेट करता है, इन्क्युबेट करता है। मुझे याद है, 2014 के आसपास, हमारे देश में 200-400 ही स्टार्ट अप्स हुआ करते थे। आज 68 हजार से भी ज्यादा Start-Ups हैं, दर्जनों Unicorns हैं: PM @narendramodi
1510
आज सरकार innovators के पांवों में जंजीर डालकर नहीं, उनमें जोश भरकर, उन्हें आगे बढ़ा रही है: PM @narendramodi
1511
'मेक इन इंडिया' आज आत्मनिर्भर भारत की ड्राइविंग फोर्स बन रही है। आत्मविश्वास से भरा भारत आज Process ही आसान नहीं कर रहा, बल्कि production linked incentives से investments को सपोर्ट भी कर रहा है: PM @narendramodi
1512
इसका बड़ा प्रभाव भारत से होने वाले एक्सपोर्ट्स पर भी दिख रहा है। अगर हम Goods and Services को देखें, तो पिछले साल, भारत से 670 बिलियन डॉलर यानि की करीब-करीब 50 लाख करोड़ रुपए का Export हुआ: PM @narendramodi
1513
21वीं सदी के इस तीसरे दशक की सबसे बड़ी सच्चाई है कि India is going global कोरोना के काल में भारत ने 150 से ज्यादा देशों को जरूरी दवाइयां भेजकर अनेकों जिंदगियों को बचाने में मदद की। भारत को कोविड वैक्सीन बनाने में सफलता मिली तो हमने अपनी वैक्सीन से करीब 100 देशों की मदद की: PM
1514
आज आपके बीच, जिस एक और विषय की मैं चर्चा करना चाहता हूं, वो है Climate Action. भारत में क्लाइमेट चैलेंज से निपटने के लिए हम People power से लेकर tech power तक, हर समाधान पर एक साथ काम कर रहे हैं: PM @narendramodi
1515
PM @narendramodi emplanes for Denmark, where he will take part in bilateral and multilateral engagements today and tomorrow.
1516
A special start to a special visit. PM @narendramodi was welcomed by PM Frederiksen at Copenhagen. @Statsmin
1517
Conversations in Copenhagen aimed at boosting 🇮🇳 🇩🇰 friendship. PM Frederiksen welcomed PM @narendramodi at Marienborg. @Statsmin
1518
हमारे दोनों देश लोकतंत्र, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, और कानून के शासन जैसे मूल्यों को तो साझा करते ही हैं; साथ में हम दोनों की कई complementary strengths भी हैं: PM @narendramodi
1519
200 से अधिक डेनिश कंपनियां भारत में विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं – जैसे पवन ऊर्जा, शिपिंग, कंसल्टेंसी, food processing, इंजीनियरिंग आदि। इन्हें भारत में बढ़ते ‘Ease of doing business’ और हमारे व्यापक आर्थिक reforms का लाभ मिल रहा है: PM @narendramodi
1520
भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर और ग्रीन इंडस्ट्रीज में डेनिश कम्पनीज और Danish Pension Funds के लिए निवेश के बहुत अवसर हैं: PM @narendramodi
1521
आज हमने भारत-EU रिश्तों, Indo-Pacific और Ukraine सहित कई क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की। हम आशा करते हैं कि India-EU Free Trade Agreement पर negotiations यथाशीघ्र संपन्न होंगे: PM @narendramodi
1522
हमने एक Free, Open, Inclusive और Rules-based इंडो-पसिफ़िक क्षेत्र को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। हमने यूक्रेन में तत्काल युद्धविराम और समस्या के समाधान के लिए बातचीत और कूटनीति का रास्ता अपनाने की अपील की: PM @narendramodi
1523
The enthusiasm among the Indian community in Copenhagen is high!
1524
The business worlds of India and Denmark have often worked together in the past. The strengths of our nations complement each other: PM @narendramodi while meeting business leaders in Denmark
1525
There is great scope of investing in green technology. Things like cold chains, shipping and ports also offer opportunities. India is working on PM-Gati Shakti for next generation Infra: PM @narendramodi