1551
1552
PM @narendramodi with @POTUS @JoeBiden, @President @EmmanuelMacron and PM @JustinTrudeau at the G-7 Summit in Germany.
1553
PM @narendramodi arrived at the G-7 Summit, where he was welcomed by @Bundeskanzler Olaf Scholz.
1554
Accelerating friendship with Argentina.
PM @narendramodi held talks with President @alferdez in Munich. The two leaders discussed ways to deepen commercial and cultural linkages between India and Argentina. 🇮🇳 🇦🇷
1555
आज स्वच्छता भारत में एक जीवनशैली बन रही है।
भारत के लोग, भारत के युवा देश को स्वच्छ रखना अपना कर्तव्य समझ रहे हैं।
आज भारत के लोगों को भरोसा है कि उनका पैसा ईमानदारी से
देश के लिए लग रहा है, भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ रहा।
इसलिए देश में tax compliance तेजी से बढ़ रही है: PM
1556
क्लाइमेट चेंज, आज ये भारत में केवल सरकारी पॉलिसीज़ का मुद्दा नहीं है।
भारत का युवा EV और ऐसी ही दूसरी pro-climate technologies में invest कर रहा है।
Sustainable climate practices आज भारत के सामान्य से सामान्य मानवी के जीवन का हिस्सा बन रही हैं: PM @narendramodi
1557
मुश्किल से मुश्किल हालातों में भी भारत के लोगों का हौसला ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।
पिछले साल हमने अब तक का highest export किया है।
ये इस बात का सबूत है कि एक ओर हमारे manufacturers नए अवसरों के लिए तैयार हो चुके हैं, वहीं दुनिया भी हमें उम्मीद और विश्वास से देख रही है: PM
1558
आज भारत में 90 प्रतिशत adults को वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं।
95 प्रतिशत adults ऐसे हैं, जो कम से कम एक डोज़ ले चुके हैं।
ये वही भारत है, जिसके बारे में कुछ लोग कह रहे थे कि सवा अरब आबादी को वैक्सीन लगाने में 10-15 साल लग जाएंगे: PM @narendramodi
1559
भारत अब तत्पर है, तैयार है, अधीर है।
भारत अधीर है, प्रगति के लिए, विकास के लिए।
भारत अधीर है, अपने सपनों के लिए, अपने सपनों की सिद्धि के लिए: PM @narendramodi
1560
आज का भारत “होता है, चलता है, ऐसे ही चलेगा” वाली मानसिकता से बाहर निकल चुका है।
आज भारत ‘करना है’ ‘करना ही है’ और ‘समय पर करना है’ का संकल्प रखता है: PM @narendramodi
1561
आज 21वीं सदी का भारत, चौथी औद्योगिक क्रांति में, इंडस्ट्री 4.0 में, पीछे रहने वालों में नहीं बल्कि इस औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने वालों में से एक है।
Information Technology में, Digital Technology में भारत अपना परचम लहरा रहा है: PM @narendramodi
1562
आज भारत के हर गरीब को 5 लाख रुपए के मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध है।
कोरोना के इस समय में भारत पिछले दो साल से 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज सुनिश्चित कर रहा है।
इतना ही नहीं, आज भारत में औसतन हर 10 दिन में एक यूनिकॉर्न बन रहा है: PM @narendramodi
1563
आज भारत के हर गांव तक बिजली पहुंच चुकी है।
आज भारत का लगभग हर गांव, सड़क मार्ग से जुड़ चुका है।
आज भारत के 99 प्रतिशत से ज्यादा लोगों के पास क्लीन कुकिंग के लिए गैस कनेक्शन है।
आज भारत का हर परिवार बैंकिंग व्यवस्था से जुड़ा हुआ है: PM @narendramodi
1564
भारत ने दिखाया है कि इतने विशाल और इतनी विविधता भरे देश में डेमोक्रेसी कितने बेहतर तरीके से डिलिवर कर रही है।
जिस तरह करोड़ों भारतीयों ने मिलकर बड़े-बड़े लक्ष्य हासिल किए हैं, वो अभूतपूर्व है।
आज भारत का हर गांव Open Defecation Free है: PM @narendramodi
1565
भारत के लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने की सारी साजिशों का जवाब,
लोकतांत्रिक तरीके से ही दिया।
हम भारतीय कहीं भी रहें, अपनी डेमोक्रेसी पर गर्व करते हैं।
हर हिंदुस्तानी गर्व से कहता है, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है: PM @narendramodi
1566
आज का दिन एक और वजह से जाना जाता है।
जो डेमोक्रेसी हमारा गौरव है, जो डेमोक्रेसी हर भारतीय के DNA में है, आज से सैंतालीस साल पहले इसी समय उस डेमोक्रेसी को बंधक बनाने, डेमोक्रेसी को कुचलने का प्रयास किया गया था: PM @narendramodi
1567
All set for the community programme in Munich.
Currently a cultural programme is underway showcasing India’s cultural diversity and vibrancy.
1568
PM @narendramodi talks about the upcoming Rath Yatra. #MannKiBaat
1569
There is great emphasis on Yatras in our culture. #MannKiBaat
1570
Inspiring examples of individual and community efforts who are working on 'Waste to Wealth.' #MannKiBaat
1571
India will always be grateful to @M_Raj03 for her monumental contribution to sports and for inspiring other athletes. #MannKiBaat
1572
The Khelo India Youth Games witnessed a true celebration of sports. New records were created and some outstanding sporting performances were seen. #MannKiBaat
1573
1574
Before 2019, StartUps in the space sector were not common. In the last 3 years, things have changed and our youth have shown great innovative skills. #MannKiBaat
1575
PM @narendramodi speaks about interesting strides in India's space sector... #MannKiBaat