Narendra Modi(@narendramodi)さんの人気ツイート(古い順)

1476
Interacting with India’s #Paralympics contingent. Watch. twitter.com/i/broadcasts/1…
1477
आज पैरालम्पिक्स में सबसे बड़ी संख्या में भारत के Athletes जा रहे हैं। आपको बस अपना शत-प्रतिशत देना है, पूरी लगन के साथ मैदान पर अपनी मेहनत करनी है। मेडल तो मेहनत से अपने आप आ जाएंगे। नई सोच का भारत अपने खिलाड़ियों पर मेडल का दबाव नहीं बनाता है।
1478
आज देश में स्पोर्ट्स से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर का भी विस्तार किया जा रहा है। देश खुले मन से अपने हर एक खिलाड़ी की पूरी मदद कर रहा है। ‘टार्गेट ओलम्पिक पोडियम स्कीम’ के जरिए भी देश ने खिलाड़ियों को जरूरी व्यवस्थाएं दीं, लक्ष्य निर्धारित किए। उसका परिणाम आज हमारे सामने है।
1479
खेलों में अगर देश को शीर्ष तक पहुंचना है तो हमें उस डर को मन से निकालना होगा, जो पुरानी पीढ़ी के मन में बैठ गया था। भारत में स्पोर्ट्स कल्चर को विकसित करने के लिए हमें अपने तौर-तरीकों को लगातार सुधारते रहना होगा।
1480
खिलाड़ी की पहचान होती है कि वो हार से भी सीखता है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की पैरा तीरंदाज ज्योति जी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। वे टोक्यो पैरालम्पिक में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती हैं।
1481
जम्मू-कश्मीर के पैरा तीरंदाज राकेश कुमार जी ने 25 वर्ष की उम्र में हुए एक बड़े हादसे के बाद भी हौसला नहीं खोया और जीवन की बाधाओं को ही अपनी सफलता का मार्ग बना लिया।
1482
सोमन जी इस बात के उदाहरण हैं कि जब जीवन में एक संकट आता है, तो दूसरा दरवाजा भी खुल जाता है। कभी सेना की बॉक्सिंग टीम के सदस्य रहे सोमन जी टोक्यो पैरालम्पिक की गोला फेंक स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं।
1483
जालंधर, पंजाब की पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पलक कोहली जी की उम्र बहुत छोटी है, लेकिन उनके संकल्प बहुत बड़े हैं। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी Disability आज Super Ability बन गई है। @palakkohli2002
1484
अनुभवी पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी पारुल परमार जी एक बड़ा लक्ष्य लेकर टोक्यो पैरालम्पिक में हिस्सा लेने जा रही हैं। उनके पिता के संदेश उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं।
1485
मध्य प्रदेश की प्राची यादव पैरालम्पिक की कैनोइंग स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। जिस प्रकार उनके पिता ने उनका हौसला बढ़ाया, वो हर मां-बाप के लिए एक मिसाल है।
1486
पश्चिम बंगाल की पैरा पावर लिफ्टर सकीना खातून जी इस बात का जीवंत उदाहरण हैं कि अगर इच्छाशक्ति हो तो कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है। वे गांवों की बेटियों के लिए एक प्रेरणास्रोत हैं।
1487
हरियाणा के पैरा शूटर सिंहराज जी ने यह साबित कर दिया है कि यदि समर्पण और परिश्रम हो तो लक्ष्य को हासिल करने में उम्र बाधा नहीं बन सकती है।
1488
राजस्थान के पैरा एथलीट @DevJhajharia जी का दमखम देखने लायक है। दो पैरालम्पिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वे टोक्यो में भी स्वर्णिम सफलता हासिल करने के लिए तैयार हैं। youtube.com/watch?v=CxcCbk…
1489
The talented Mariyappan Thangavelu is an inspiration for budding athletes. Happy to have interacted with him earlier today.
1490
Greetings to Finance Minister @nsitharaman Ji on her birthday. She is at the forefront of pioneering reforms that are aimed at transforming the Indian economy and fulfilling the dream of an Aatmanirbhar Bharat. Praying for her long and healthy life.
1491
Which is a topic you find interesting to feature in this month’s #MannKiBaat? Share it with me on MyGov or the NaMo App. You could also record your message by dialling 1800-11-7800. mygov.in/group-issue/in…
1492
From having ice-creams and Churma to discussing good health and fitness, from inspiring anecdotes to lighter moments…watch what happened when I had the opportunity to host India’s #Tokyo2020 contingent at 7, LKM. The programme begins at 9 AM.
1493
A memorable interaction with our Olympic heroes. twitter.com/i/broadcasts/1…
1494
Thank you @therealkapildev Ji for the kind words. You have been a constant source of inspiration for all sports lovers. All of us have to work together and ensure Indian sports reaches new heights in the times to come. twitter.com/therealkapilde…
1495
Today's Cabinet decision on National Mission on Edible Oils – Oil Palm will be a game-changer when it comes to helping oil palm farmers and creating an Aatmanirbhar Bharat. The Northeast, and Andaman and Nicobar Islands will specially benefit from this. pib.gov.in/PressReleasePa…
1496
Revival of North Eastern Regional Agricultural Marketing Corporation Limited will particularly help the farmers of the region and will further popularise the products of the Northeast across India. pib.gov.in/PressReleasePa…
1497
Great effort. Gives a wonderful glimpse of the spirit of New India and the accomplishments of our Yuva Shakti. twitter.com/Kailashkher/st…
1498
At 11 AM tomorrow, 20th August, various projects in Somnath would be inaugurated. These works will add to the overall infrastructure at Somnath. pib.gov.in/PressReleseDet…
1499
The projects that will be inaugurated include Somnath Promenade Somnath Exhibition Centre Reconstructed temple precinct of Old (Juna) Somnath. Foundation stone of the Shree Parvati Temple will also be laid.
1500
આવતીકાલ, ૨૦ ઓગસ્ટના રોજ સવારે ૧૧ કલાકે સોમનાથ મંદિર ખાતે સમુદ્ર દર્શનપથ, જુના મંદિર પરિસરનું પુન:નિર્માણ તથા પ્રદર્શન કક્ષનું ઉદ્દઘાટન તથા શ્રી પાર્વતી મંદિરનો શિલાન્યાસ કરીશ. આ બધા પ્રકલ્પથી સોમનાથ મંદિર ખાતે માળખાકીય સુવિધાઓમાં વધારો થશે. pib.gov.in/PressReleseDet…