Narendra Modi(@narendramodi)さんの人気ツイート(古い順)

1401
अमृतसर की आशा जी से बातचीत कर पता चलता है कि उज्ज्वला योजना किस प्रकार गरीब परिवारों के लिए एक नई आशा लेकर आई है।
1402
गोरखपुर की किरन देवी जी का पूरा समय पहले खाना बनाने में ही चला जाता था, लेकिन उज्ज्वला योजना की वजह से अब उनके पास दूसरे काम के लिए भी काफी समय होता है।
1403
भोपाल की सुनीता वैष्णव जी हर डेढ़ से दो महीने में उज्ज्वला योजना के तहत मिले सिलेंडर को रिफिल करवाती हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान मुफ्त सिलेंडर मिलने से उनके परिवार को कितनी मदद मिली।
1404
पीएम उज्ज्वला योजना ने जिस प्रकार देहरादून की बूंदी देवी की आंखों के आंसुओं को पोछने का काम किया है, वो भावविभोर करने वाला है।
1405
उज्ज्वला योजना ने देश के जितने लोगों, जितनी महिलाओं का जीवन रोशन किया है, वह अभूतपूर्व है। 2016 में यह योजना आजादी की लड़ाई के अग्रदूत मंगल पांडे की धरती बलिया से शुरू हुई थी। आज उज्ज्वला का दूसरा संस्करण भी यूपी के ही महोबा की वीरभूमि से शुरू हुआ है।
1406
हमारी बेटियां राष्ट्रनिर्माण में व्यापक योगदान तभी दे पाएंगी, जब पहले घर और रसोई से जुड़ी समस्याएं हल होंगी। इसलिए, बीते 6-7 सालों में ऐसे हर समाधान के लिए मिशन मोड पर काम किया गया है।
1407
बुंदेलखंड सहित पूरे यूपी और दूसरे राज्यों के हमारे अनेक साथी काम करने के लिए गांव से शहर जाते हैं, दूसरे राज्य जाते हैं। लेकिन वहां उनके सामने एड्रेस के प्रमाण की समस्या आती है। ऐसे लाखों परिवारों को उज्ज्वला 2.0 योजना सबसे अधिक राहत देगी।
1408
आज विश्व बायोफ्यूल दिवस पर हमें अपने लक्ष्यों को फिर याद करना है...
1409
Will be speaking at the #CIIAnnualSession2021 this evening. The Government of India will keep working with various stakeholders to further strengthen the reform trajectory so that the collective vision of Aatmanirbhar Bharat is fulfilled. twitter.com/FollowCII/stat…
1410
Dr. Balaji Tambe will be remembered for his numerous efforts to make Ayurveda globally popular, especially among the youth. He was admired for his compassionate nature. Pained by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
1411
1412
Recent policy and reform measures have created a conducive environment for all-round growth. I call upon industry leaders to harness the opportunities available and contribute to national progress.
1413
A glimpse of renewed self-confidence and enterprise spirit can be seen in the exponential growth of India’s start-up eco-system.
1414
The series of reforms in the last few years have been all encompassing and comprehensive. One of the factors guiding these reforms is the faith in our private sector.
1415
India has a large number of Self-Help Groups which are making monumental contributions to women empowerment. At 12:30 PM tomorrow, 12th August, will take part in the ‘Atmanirbhar Narishakti se Samvad.’ pib.gov.in/PressReleseDet…
1416
During the programme tomorrow, I would get the opportunity to interact with women SHG members. Developmental assistance to various SHGs will also be released. This will give impetus to the working of these groups and enable more women to contribute towards national welfare.
1417
Passage of the Constitution (127th Amendment) Bill, 2021 in both Houses is a landmark moment for our nation. This Bill furthers social empowerment. It also reflects our Government’s commitment to ensuring dignity, opportunity and justice to the marginalised sections.
1418
The landslide tragedy at Kinnaur is very saddening. In this hour of grief, my thoughts are with the families of those who lost their lives. May the injured recover at the earliest. Rescue operations are underway and everything possible is being done to assist those still trapped.
1419
Taking part in ‘Aatmanirbhar Narishakti se Samvad.’ #AatmanirbharNariShakti twitter.com/i/broadcasts/1…
1420
मध्य प्रदेश के अनूपपुर की चंपा सिंह जी ने यह दिखा दिया है कि जब नारी सशक्त होती है तो परिवार ही नहीं, पूरा समाज और देश भी सशक्त होता है। कृषि सखी के रूप में उनका अनुभव हजारों महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के काम आ रहा है।
1421
वीरांगनाओं की धरती बुंदेलखंड की उमाकांति पाल जी ने दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में जो उपलब्धि हासिल की है, वो एक मिसाल है। वे अपनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी के जरिए क्षेत्र की 25 हजार महिलाओं की आजीविका का जरिया बनी हैं।
1422
उत्तराखंड के रुद्रपुर की चंद्रमणि दास जी ने सरकारी योजना की मदद से न सिर्फ बेकरी स्थापित की, बल्कि वे नए-नए प्रयोग के साथ हेल्दी प्रोडक्ट भी बना रही हैं। उनके समूह के साथ जुड़ी महिलाएं आज न केवल आत्मनिर्भर हैं, बल्कि अपने परिवार का सहारा भी बनी हैं।
1423
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत प्रशिक्षण लेने वाली मणिपुर की एन जोइसी जी ने यह साबित किया है कि अगर इच्छाशक्ति हो तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
1424
Here is an inspiring experience from Dindigul, Tamil Nadu, which shows how care for the environment and progress can go together.
1425
स्वयं सहायता समूह और दीन दयाल अंत्योदय योजना आज ग्रामीण भारत में एक नई क्रांति ला रही है। इस क्रांति की मशाल महिला सेल्फ हेल्प समूहों ने संभाल रखी है। पिछले 6-7 सालों के दौरान इन समूहों में तीन गुना से अधिक बढ़ोतरी हुई है और तीन गुना अधिक बहनों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है।