Narendra Modi(@narendramodi)さんの人気ツイート(古い順)

601
भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा मंत्र रहा है- व्यक्ति से बड़ा दल, दल से बड़ा देश।
602
आज भाजपा से गांव-गरीब का जुड़ाव इसलिए बढ़ रहा है, क्योंकि वह पहली बार अंत्योदय को साकार होते देख रहा है। 21वीं सदी में जिन युवाओं ने जन्म लिया है, वे आज भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं, भाजपा की नीतियों और प्रयासों के साथ हैं।
603
हमारी कार्यशैली है- हम किसी से कुछ भी छीनते नहीं हैं और दूसरे को हक मिले, इसके लिए जागरूक प्रयास करते हैं। हम हर व्यक्ति तक पहुंचते हैं, उसकी आवश्यकता पर पूरी संवेदनशीलता से काम करते हैं।
604
बीजेपी चुनाव जीतने की मशीन नहीं, देश और देशवासियों का दिल जीतने का एक अविरल-अनवरत अभियान है। हम 5 साल तक ईमानदारी से जनता की सेवा करते हैं, सरकार में हों या सरकार में ना हों, हर परिस्थिति में जनता से जुड़े रहते हैं, जनता के लिए जीते रहते हैं।
605
भाजपा सरकार का मतलब है- राष्ट्रनिर्माण के लिए सही नीति, साफ नीयत और सटीक निर्णय।
606
यह भाजपा ही है, जहां कार्यकर्ता अपना तन-मन-धन देकर पार्टी की सेवा करते हैं। देश के लिए जीना-मरना, एक विचारधारा को लेकर डटे रहना भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की विशेषता है।
607
देश में तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जाती हैं, भ्रम फैलाए जाते हैं, झूठ फैलाया जाता है और काल्पनिक भय का मायाजाल खड़ा कर दिया जाता है। इसको लेकर बीजेपी के हर कार्यकर्ता को सतर्क रहना है और ऐसा करने वालों की सच्चाई से देश की जनता को सावधान करते रहना है।
608
Howrah’s mood is clear - this time BJP. Watch. twitter.com/i/broadcasts/1…
609
दीदी, आपका गुस्सा, नाराजगी, व्यवहार, इन सबको देखकर एक बच्चा भी बता सकता है कि आप चुनाव हार चुकी हैं। इसके लिए भगवान से पूछने की जरूरत नहीं है। यह जो जनता-जनार्दन है, वही भगवान का रूप होती है। जनता-जनार्दन का चेहरा देखकर पता चलता है कि हवा का रुख क्या है। youtu.be/SU2iu3wBm-A
610
दीदी, लोग कहते हैं, आप फुटबॉल बहुत खेलती हैं। फुटबॉल में एक होता है Own Goal...आप चुनाव के मैदान में सेल्फ गोल कर चुकी हैं।
611
अभी हाल ही में जो टेप आया है, उसमें हुई बातचीत दीदी के 10 साल का पूरा रिपोर्ट कार्ड दे रही है। दीदी, आपने बंगाल में एक नया टैक्स शुरू कर दिया- भाइपो सर्विस टैक्स। गरीब मां-बहन ने मेहनत का एक-एक टका जोड़ा, वह भाइपो सर्विस टैक्स में चला गया!
612
मुझे कुछ लोगों ने बताया कि दीदी आजकल लोगों को धमकी दे रही हैं। दीदी के यहां से धमकी आ रही है कि वह जीतकर नहीं आएंगी तो सारी सुविधाएं बंद हो जाएंगी! लेकिन, आप लिखकर रखिए- किछुई बंद होबे ना!
613
हावड़ा सहित पूरे पश्चिम बंगाल का डेवलपमेंट यहां के जल संसाधन, यहां के शिल्प और यहां के कृषकों को प्रोत्साहित करने से ही संभव है। लेकिन सालों-साल इसकी अनदेखी हुई है और बीते 10 साल की दीदी सरकार की दुर्नीति ने इसे बहुत ही गंभीर बना दिया है।
614
दीदी, कितना विश्वास किया था बंगाल के लोगों ने आप पर! आपने बंगाल के लोगों का विश्वास तोड़ दिया, उनका दिल तोड़ दिया।
615
सोनार बांग्ला आचरण से बनेगा, साफ नीयत से बनेगा, सही नीति से बनेगा।
616
2 मई के बाद डबल इंजन की सरकार हावड़ा सहित पूरे पश्चिम बंगाल में ‘आशोल पॉरिबोर्तोन’ के लिए काम करने जा रही है। बीजेपी सरकार की पहली ही कैबिनेट बैठक में गरीबों, कृषकों, मजदूरों और मिडिल क्लास को राहत देने का सिलसिला शुरू कर दिया जाएगा।
617
#WorldHealthDay is a day to reaffirm our gratitude and appreciation to all those who work day and night to keep our planet healthy. It’s also a day to reiterate our commitment to supporting research and innovation in healthcare.
618
On #WorldHealthDay, let us keep the focus on fighting COVID-19 by taking all possible precautions including wearing a mask, regularly washing hands and following the other protocols. At the same time, do take all possible steps to boost immunity and stay fit.
619
The Government of India is taking numerous measures including Ayushman Bharat and PM Janaushadhi Yojana to ensure people get access to top quality and affordable healthcare. India is also conducting the world’s largest vaccination drive to strengthen the fight against COVID-19.
620
The first ever virtual #PPC2021 is going to be an exciting interaction, covering a diverse range of topics. You could be an #ExamWarrior, a parent or a teacher...there’s something for everyone. Let us make exams stress free! Watch tonight at 7 PM.
621
Yes, this is a programme the entire family will enjoy watching. Infact, there are a few questions on the importance of the family in supporting our #ExamWarriors. #PPC2021 twitter.com/sudhirchaudhar…
622
Parents and teachers are as involved in the exam journey. They can be an extremely positive influence on our #ExamWarriors. This time, the number of parents and teachers who’ve sent their inputs and questions is at a record high. #PPC2021 twitter.com/RajatSharmaLiv…
623
Play #PPC2021 and eject stress from the lives of our phenomenal #ExamWarriors. The programme begins in a short while. You can watch it on @PrimeVideoIN or just #AskAlexa! twitter.com/AmitAgarwal/st…
624
Looking forward to a unique interaction with youngsters, their parents and teachers. #PPC2021 #ExamWarriors twitter.com/republic/statu…
625
Join Pariksha Pe Charcha! #PPC21 twitter.com/i/broadcasts/1…